ग्लेन फिलिप्स और रेमन रीफर के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत बारबाडोस ने हासिल की पहली जीत

बारबाडोस रॉयल्स ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की
बारबाडोस रॉयल्स ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की

सीपीएल 2021 (CPL) के छठे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) को 15 रन से हरा दिया और इस टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए, जवाब में जमैका तलावाज की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। रेमन रीफर को उनके जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। शाई होप और जॉनसन चार्ल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 32 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शाई होप ने सिर्फ 7 रन बनाए और जॉनसन चार्ल्स ने 17 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

ग्लेन फिलिप्स और रेमन रीफर की शानदार बल्लेबाजी

मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने भी बेहतरीन पारी खेली और 46 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनके अलावा रेमन रीफर ने 20 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज ने सिर्फ 33 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में शामराह ब्रूक्स और कार्लोस ब्रैथवेट ने पांचवे विकेट के लिए 66 रनों की शानदार साझेदारी की। शामराह ब्रूक्स ने 45 गेंद पर 6 चौके की मदद से 47 रन बनाए और कार्लोस ब्रैथवेट ने 27 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से जमैका को हार का सामना करना पड़ा। बारबाडोस की तरफ से रेमन रीफर ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता