राजस्थान रॉयल्स के नए बल्लेबाज की धुआंधार पारी, ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी में किया कमाल

ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए
ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए

सीपीएल 2021 (CPL) के 12वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने जमैका तलावाज को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जवाब में सेंट किट्स ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावाज की शुरूआत काफी अच्छी रही। केनार लुईस और चैडविक वाल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। केनार लुईस ने 9 गेंद पर 13 रन बनाए और वाल्टन ने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए।

कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 27 गेंद पर 24 रन बनाए। कार्लोस ब्रैथवेट ने 16 गेंद पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। छोटी-छोटी पारियों की बदौलत जमैका ने 166 का स्कोर बनाया। सेंट किट्स की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरूआत भी अच्छी रही। डेवोन थॉमस और एविन लुईस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी की। इस दौरान थॉमस ने सिर्फ 12 रन बनाए, वहीं एविन लुईस ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रवि बोपारा ने भी 18 रन बनाए।

शेरफेन रदरफोर्ड और फेबियन एलेन ने खेली बेहतरीन धुआंधार पारी

इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और फेबियन एलेन ने नाबाद पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। रदरफोर्ड ने 26 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। वहीं फेबियन एलेन ने 12 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links