सीपीएल 2021 (CPL) के 19वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) को 75 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जवाब में जमैका तलावाज की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर सिमट गई। अली खान को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जमैका तलावाज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरूआत काफी अच्छी रही। लेंडल सिमंस और लियोनार्डो जूलियन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 46 रनों की साझेदारी की। सिमंस ने 39 गेंद पर 42 और जूलियन ने 25 गेंद पर 17 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में दिग्गज बल्लेबाज कॉलिन मुनरो सिर्फ 14 रन ही बना सके।
किरोन पोलार्ड ने 18 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए
वहीं कप्तान किरोन पोलार्ड ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 18 गेंद पर 1 चौके और 4 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत नाबाद 39 रन बनाए। इसके अलावा टिम साइफर्ट ने भी 8 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने जमैका तलावाज की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। 9 रन के स्कोर तक टीम के 3 विकेट गिर गए। 21 रनों तक ही 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 5वें विकेट के लिए कप्तान रोवमेन पॉवेल और जेसन मोहम्मद ने 39 रनों की साझेदारी की। रोवमेन पॉवेल ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए लेकिन इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 92 रन बनाकर सिमट गई। ट्रिनबागो की तरफ से अली खान ने तीन ओवरों में सिर्फ छह रन देकर 4 विकेट चटकाए।