कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 25वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को डकवर्थ ल्युइस नियम के हिसाब से 14 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। बारिश की वजह से बारबाडोस रॉयल्स को 19 ओवर में 170 रन का टार्गेट मिला। हालांकि टीम आठ विकेट पर 155 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही सेंट लूसिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है।बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्क दयाल आठ रन बनाकर चलते बने। मिडिल ऑर्डर में रोस्टन चेज भी अपना खाता नहीं खोल पाए।फाफ डू प्लेसी ने 84 रनों की शानदार पारी खेलीहालांकि कप्तान फाफ डू प्लेसी एक छोर पर टिके रहे और शानदार पारी खेली। उन्होंने 54 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम में टिम डेविड ने उनका अच्छा साथ दिया और 23 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कीमो पॉल ने भी 11 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए और सेंट लूसिया ने 175 का स्कोर बनाया।डकवर्थ ल्युइस नियम के हिसाब से 19 ओवर में 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। उनके कई बल्लेबाजों को शुरूआत तो मिली लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।जॉनसन चार्ल्स ने 24 गेंद पर 30, शाई होप ने 18 गेंद पर 31, कप्तान जेसन होल्डर ने 24 गेंद पर 34 और हेडन वॉल्श जूनियर ने 18 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। सेंट लूसिया की तरफ से डेविड विसे ने सिर्फ चार ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट चटकए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। It’s all over at Warner Park and the Saint Lucia Kings have won by 14 runs (D/L METHOD). #CPL21 #GAWvSLK #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/kU6Oh8PQU0— CPL T20 (@CPL) September 11, 2021