सीपीएल 2021 (CPL) के 13वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 51 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 98 रन ही बना सकी। रोस्टन चेज को उनकी धुंआधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 7 रन तक दो विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर 4 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 2 रन बनाकर आउट हो गए।यहां से मार्क दयाल और रोस्टन चेज ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान मार्क दयाल ने सिर्फ 20 रन बनाए। वहीं रोस्टन चेज ने 50 गेंद पर 6 चौके और 7 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अकेले दम पर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। गयाना की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने 3-3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 15 रन तक ही टीम ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए। मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और शिमरोन हेटमायर जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे। निकोलस पूरन की 41 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद टीम को मिली हारइसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और 26 गेंद पर 2 चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 41 रन बनाए। हालांकि दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने 18 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पूरी टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 98 रन बनाकर सिमट गई।सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से जीवर रॉयल ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ओबेड मैकॉय और केसरिक विलियम्स ने भी 2-2 विकेट चटकाए।The @SaintLuciaKings win by 51 runs to claim their second victory of #CPL21 #CricketPlayedLouder #SLKvGAW pic.twitter.com/f0o2iSqlmE— CPL T20 (@CPL) September 2, 2021