सीपीएल 2021 (CPL) के 17वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 118 रन पर सिमट गई। जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने इस लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोस्टन चेज (Roston Chase) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 8 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। एविन लुईस 7 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान क्रिस गेल भी 3 रन ही बना सके।मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड ने 14 रनों की पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। सिर्फ 83 रन तक ही सेंट किट्स ने अपने 8 विकेट गंवा दिए। फेबियन एलेन ने 32 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर टीम को किसी तरह 118 के स्कोर तक पहुंचाया। जीवर रॉयल ने सेंट लूसिया की तरफ से तीन विकेट चटकाए।Jeavor Royal in the wickets this morning. Tell @rariohq if this should be a #CPLRario moment for your chance to win exclusive packs. #CPL21 #CricketPlayedLouder #SKNPvSLK pic.twitter.com/thHux1zl0r— CPL T20 (@CPL) September 5, 2021रोस्टन चेज ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को दिलाई जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 15 गेंद पर 22 रन बनाकर पारी को संभाला। मिडिल ऑर्डर में रोस्टन चेज ने 38 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। वहीं टिम डेविड ने भी 7 गेंद पर नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।It’s never a dull match when the CHASE is on. #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #SKNPvSLK pic.twitter.com/KoOpQkUZw9— CPL T20 (@CPL) September 5, 2021