ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने सीपीएल 2021 (CPL) के आखिरी मुकाबले में सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। किरोन पोलार्ड को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ट्रिनबागो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा और जोनाथन कार्टर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान कार्टर ने 16 गेंद पर 16 रन बनाए। वहीं जोशुआ डी सिल्वा ने कुल मिलाकर 45 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली।मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 25-25 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सिर्फ सात रन के अंतराल पर तीन विकेट गंवाने की वजह से सेंट किट्स ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।The @TKRiders came back brilliantly to keep the @sknpatriots in their sights. Target 148. #CPL21 #CricketPlayedLouder #SKNPvTKR pic.twitter.com/5psdxv43Vx— CPL T20 (@CPL) September 13, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो ने भी 52 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। दिनेश रामदीन ने 17 और लेंडल सिमंस ने 20 रन बनाए। कॉलिन मुनरो और डैरेन ब्रावो फ्लॉप रहे।किरोन पोलार्ड ने 51 रनों की धुआंधार पारी खेलीहालांकि कप्तान किरोन पोलार्ड ने धुआंधार पारी खेलकर ट्रिनबागो की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने सिर्फ 22 गेंद पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं इसुरू उदाना ने निचले क्रम में 16 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।.@KieronPollard55 celebrates the fastest 50 by a @TKRiders player #SKNPvTKR #CPL21 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/Ii3ISqBtJz— CPL T20 (@CPL) September 13, 2021इस मुकाबले के साथ ही लीग स्टेज के मैचों का समापन हो गया है और सेमीफाइनल की चारों टीमों के नाम भी तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच इसी दिन खेला जाएगा। फाइनल मैच 15 सितंबर को होगा।