प्रमुख टी20 लीग शुरू होने की तारीख का ऐलान, फिर से दिखेगी चौके-छक्कों की बारिश

कैरेबियन प्रीमियर लीग का 2021 (CPL 2021) संस्करण 26 अगस्त से शुरू होगा, टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार (14 जुलाई) को इसकी पुष्टि की। टूर्नामेंट का कार्यक्रम कुछ इस तरह से बनाया गया है ताकि इसका आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण से किसी तरह का टकराव न हो। पूरा टूर्नामेंट सेंट्स किट्स एंड नेविस में खेला जाएगा।

मई माह में कोरोना वायरस के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद बीसीसीआई ने इसे सितम्बर में एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए बोर्ड ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से सीपीएल के कार्यक्रम को अलग तरह से बनाने का निवेदन किया था।

टूर्नामेंट शुरू में 28 अगस्त से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाला था, अब 26 अगस्त को गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। दोनों सेमीफाइनल 14 सितंबर को होंगे और फाइनल 15 सितंबर को होगा। सीपीएल के पूरा होने के तीन या चार दिन बाद आईपीएल शुरू किया जाएगा।

आईपीएल और सीपीएल के कार्यक्रम में अंतर होना जरूरी भी था क्योंकि वेस्टइंडीज के कई दिग्गज आईपीएल की शोभा बढ़ाते हैं। उनके आने से टीमों को मजबूती मिलने के अलावा फैन्स का मनोरंजन भी होता है। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को यूएई में आयोजित किया गया था, उस समय भी सीपीएल का आयोजन पहले कर लिया गया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए आए थे।

सीपीएल के मैचों का कार्यक्रम आने के बाद आईपीएल का कार्यक्रम आने की उम्मीद है। बीसीसीआई पूरी तरह से आश्वस्त है कि दोनों टूर्नामेंटों में अब कोई टकराव नहीं होगा। सीपीएल फाइनल मैच की तारीख के आधार पर आईपीएल के बचे हुए मैचों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। आगामी कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment