कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के 9वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 27 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया की टीम 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नारेन और टियोन वेबस्टर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की।किरोन पोलार्ड ने खेली धुआंधार पारीसुनील नारेन ने 32 गेंद पर 24 और वेबस्टर ने 14 गेंद पर 14 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में कप्तान किरोन पोलार्ड और टिम साइफर्ट ने धुआंधार पारी खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 29 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए और साइफर्ट ने 25 गेंद पर 37 रन बनाए। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए।A captain's innings from @KieronPollard55. #CPL21 #TKRvSLK #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/KfIdA0i8Q6— CPL T20 (@CPL) August 31, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। आंद्रे फ्लेचर के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। रहकीम कॉर्नवाल 8 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 14 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में रोस्टन चेज और टिम डेविड बिना खाता खोले आउट हो गए।77 रन तक ही टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 55 गेंद पर 6 चौके और 4 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि पूरे ओवर खेलकर भी टीम 131 रन ही बना पाई। रवि रामपॉल ने ट्रिनबागो की तरफ से 3 विकेट लिए।It’s all over in Warner Park and the @TKRiders have won by 27 runs! #CPL21 #TKRvSLK #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/zgBfkKWt6k— CPL T20 (@CPL) August 31, 2021