सीपाएल 2021 (CPL) के 27वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने ट्रिनबगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को आठ विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 14.4 ओवर में हासिल कर लिया। एविन लुईस (Evin Lewis) को उनके धुआंधार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस 11 और दिनेश रामदीन 10 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 24 रन तक दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कॉलिन मुनरो और डैरेन ब्रावो ने 50 रनों की साझेदारी की।
इस दौरान मुनरो ने 34 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डैरेन ब्रावो ने 22 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान किरोन पोलार्ड फ्लॉप रहे और 13 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बना सके। निचले क्रम में सुनील नारेन ने 18 गेंद पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ट्रिनबागो को 159 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। क्रिस गेल और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में ही 67 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान गेल काफी आक्रामक मूड में दिखे और 18 गेंद पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली।
एविन लुईस ने लगाया धुआंधार शतक
उनके आउट होने के बाद एविन लुईस ने धुआंधार शतक लगाकर टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी। एविन लुईस ने 52 गेंद पर 5 चौके और 11 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली।