कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत 31 अगस्त से हो चुकी है। इस लीग में कैरेबियाई देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं। इस बीच बारबाडोस ने आजम खान का स्वैग वाला वीडियो पोस्ट किया है।
बारबाडोस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में आजम ने काली टीशर्ट, काले चश्मे और काला बैग टांगा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कैप भी काले रंग की पहनी हुई है। वह अपने इस लुक में काफी स्वैग में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के पीछे एक रैप म्यूजिक चल रहा है, जो आजम के लुक पर बहुत हद तक सूट कर रहा है।
आजम ने अब तक पाकिस्तान की ओर से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह रन बनाए हैं। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2021 में ही खेला था। उसके बाद से वह पाकिस्तानी टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। हालांकि, वह पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। उन्होंने अब तक 74 टी-20 मैचों में 22.64 की औसत से 1,449 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
गौरतलब हो कि CPL के मौजूदा सीजन में बारबाडोस रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएटस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। बारबाडोस की कमान डेविड मिलर संभाल रहे हैं। इस टीम में मिलर के अलावा जेसन होल्डर और क्विंटन डीकॉक जैसे बड़े नाम भी शामिल है।
बारबाडोस रॉयल्स का स्क्वाड
डेविड मिलर (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेद मैककॉय, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, डेवोन थॉमस, मुजीब उर रहमान, ओशेन थॉमस, नईम यंग, क्विंटन डिकॉक, हैरी टेक्टर, आजम खान, कॉर्बिन बॉश, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ बिशप, जस्टिन ग्रीव्स, टेडी बिशप और रेमन सिममंड्स।