जमैका तलावास ने सीपीएल 2022 (CPL) का खिताब अपने नाम कर लिया है। गयाना में खेले गए फाइनल मुकाबले में जमैका तलावास ने बारबाडोस को 8 विकेटों से हरा दिया और तीसरी बार सीपीएल का टाइटल जीता। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में जमैका तलावास की टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 16.1 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। फैबियन एलेन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ब्रैंडन किंग को (422 रन) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। रहकीम कॉर्नवाल और कप्तान काइले मेयर्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की शानदार साझेदारी की। काइले मेयर्स ने 19 गेंद पर 29 और रहकीम ने 21 गेंद पर 36 रन बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में आजम खान ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 40 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। हालांकि बारबाडोस का मिडिल और लोअर ऑर्डर फ्लॉप रहा और इसी वजह से टीम 161 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। जमैका की तरफ से फैबियन एलेन ने सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
ब्रैंडन किंग ने धुआंधार पारी खेल टीम को बनाया चैंपियन
टार्गेट का पीछा करने उतरी जमैका तलावास की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 1 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज केनार लुईस बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद ब्रैंडन किंग और शामराह ब्रूक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ब्रूक्स ने 33 गेंद पर 47 रन बनाए। वहीं ब्रैंडन किंग आखिर तक टिके रहे और 50 गेंद पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी।