कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बुधवार को कुल मिलाकर 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 36 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तलावास को 12 रनों से मात दी।पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हैरी टेक्टर ने 44 गेंद पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा आजम खान ने 42 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 19.3 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई। टीम की शुरूआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने 36 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बारबाडोस की तरफ से मुजीब उर रहमान और नईम यंग ने 3-3 विकेट लिए।WIPA@wiplayers #CPL22 Royalty on display️ Barbados Royals WIN their 8th match of the season! They take this one by 36 runsBR 156/3 (20), Khan 64, Tector 47*; Dananjaya 1-25SKNP 120 (19.3), Lewis 41, Brevis 21; Young 3-5 (2.3)Well done Young, good to see #CPL22 #WIPlayers5👑 #CPL22 Royalty on display✨️ Barbados Royals WIN their 8th match of the season! 🎉 They take this one by 36 runs🇧🇧BR 156/3 (20), Khan 64, Tector 47*; Dananjaya 1-25🇰🇳SKNP 120 (19.3), Lewis 41, Brevis 21; Young 3-5 (2.3)Well done Young, good to see 😉#CPL22 #WIPlayers https://t.co/HtFPLzPE9eदूसरे मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। शाई होप ने 45 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओडियन स्मिथ ने 16 गेंद पर 42 और कीमो पॉल ने 12 गेंद पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 2 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।ब्रैंडन किंग की शतकीय पारी गई बेकारटार्गेट का पीछा करने उतरी जमैका के लिए ब्रैंडन किंग ने जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 66 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और इसी वजह से इस बेहतरीन शतक के बावजूद टीम 166 रन बनाकर सिमट गई। आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और ब्रैंडन किंग ने पहली गेंद पर छक्का लगा दिया लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए और इसके साथ ही जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।WIPA@wiplayersBrilliant Brandon 🏏 @bking_53 Congratulations 🏼#CPL22 #WIPlayers71Brilliant Brandon 🎊🏏👑 @bking_53💯💯💯 Congratulations 👏🏼#CPL22 #WIPlayers https://t.co/sfUl4ZqimK