पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज ने खेली विस्फोटक पारी, गेंदबाजी में भी किया जबरदस्त प्रदर्शन

जमैका ने फाइनल में बनाई जगह (Photo Credit - WIPA)
जमैका ने फाइनल में बनाई जगह (Photo Credit - WIPA)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जमैका तलावास ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 37 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जमैका की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना बारबाडोस रॉयल्स से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए, जवाब में गयाना की टीम 8 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका तलावास की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 16 रन पर ही उनके 2 विकेट गिर गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शामराह ब्रूक्स और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने शानदार पारियां खेली। पॉवेल ने 23 गेंद पर 37 रन बनाए। जबकि शामराह ब्रूक्स ने 52 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 109 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में इमाद वसीम ने सिर्फ 15 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 226 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इमाद वसीम ने गेंदबाजी में भी किया जबरदस्त प्रदर्शन

टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 गेंद पर 22, शाई होप ने 13 गेंद पर 31 और कीमो पॉल ने 37 गेंद पर 56 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में गुडाकेश मोती ने 13 गेंद पर नाबाद 22 और ओडियन स्मिथ ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए। हालांकि कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी विस्फोटक पारी नहीं खेल पाया जिसकी वजह से टीम इतने बड़े टार्गेट तक नहीं पहुंच पाई। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

फाइनल मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और जमैका तलावास के बीच 30 सितम्बर को गयाना में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता