ड्वेन ब्रावो की टीम ने आखिरी ओवर में 22 रन बनाकर जीता मुकाबला, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने किया कारनामा

सेंट किट्स ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की
सेंट किट्स ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL) में गुरुवार को भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेटों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 6 विकेटों से मात दी।

पहले मुकाबले की बात करें तो गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। चंद्रपॉल हेमराज ने 38 गेंद पर 43 और कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस टार्गेट को 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ड्वेन प्रिटोरियस ने लगातार 3 छक्के लगाकर टीम को दिलाई रोमांचक जीत

सेंट किट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे और ड्वेन प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। प्रिटोरियस 12 गेंद पर 27 और डुआन जानसन 15 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने आठ गेंदबाजों का प्रयोग किया लेकिन मैच नहीं जीत पाए।

दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टिम डेविड ने 23 गेंद पर 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डेविड विसे भी 21 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंद पर 29 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कॉर्बिन बॉस ने 50 गेंद पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान डेविड मिलर ने भी 18 गेंद पर 29 रन बनाए। सेंट लूसिया की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now