कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 28वें मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 37 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 136 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद गयाना की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उन्होंने तीन मैच लगातार जीते। वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ट्रिनबागो की टीम 10 में से केवल 3 ही मैच जीत पाई। ये पहली बार है जब ट्रिनबागो की टीम सीपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 6 रनों के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। वहीं शाई होप भी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी को संभाला। गुरबाज ने 42 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। वहीं शाकिब ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए। आखिर में कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंद पर 23 और ओडियन स्मिथ ने 7 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
शाकिब अल हसन ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। टिम साइफर्ट 13, कॉलिन मुनरो 30 और समित पटेल 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन 1, कप्तान किरोन पोलार्ड 13, आंद्रे रसेल 12 और सुनील नारेन 19 रन ही बना सके। यही वजह रही कि पूरी टीम 136 रन ही बना पाई। गयाना की तरफ से शाकिब अल हसन ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए।