कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने जमैका तलावास को 8 विकेटों से हराया। वहीं दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 61 रनों से बुरी तरह हरा दिया।
जमैका तलावास ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। कप्तान रोवमेन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं रेमन रीफर ने 26 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। बारबाडोस की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 24 रन देकर 3 और जेसन होल्डर ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
क्विंटन डी कॉक ने 53 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए
बारबाडोस रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19.5 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। टीम को पहला झटका 17 के स्कोर पर ही लग गया लेकिन उसके बाद क्विंटन डी कॉक और कॉर्बिन बोस्च ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। डी कॉक ने 53 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए और कॉर्बिन ने 49 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली।
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कप्तान फाफ डू प्लेसी जबरदस्त फॉर्म में दिखे और 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने भी 32 गेंद पर 41 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स की टीम 19 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर ही सिमट गई। डेविड विसे ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और मैथ्यू फोर्ड ने भी 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
प्वॉइंट्स टेबल में बारबाडोस रॉयल्स 5 मैचों में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर है। वहीं सेंट लूसिया किंग्स की 6 मैचों में ये दूसरी जीत है और वो तीसरे पायदान पर हैं।