टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सुनील नारेन ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम को दिलाई जीत

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बेहतरीन जीत हासिल की (Photo Credit - CPL)
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बेहतरीन जीत हासिल की (Photo Credit - CPL)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने जमैका तलावास को डकवर्थ ल्युइस नियम के आधार पर 8 विकेटों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 26 रनों से जीत हासिल की।

पहले मुकाबले में जमैका तलावास ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। रेमन रीफर ने 26 गेंद पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। केनार लुइस ने 24 रन बनाए। बारिश की वजह से सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 15 ओवरों में 113 रनों का टार्गेट मिला। उन्होंने इस टार्गेट को सिर्फ दो विकेट खोकर 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। आंद्रे फ्लेचर 38 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं डैरेन ब्रावो ने 21 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

दूसरे मुकाबले की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने 37 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। वहीं सुनील नारेन ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए। कप्तान किरोन पोलार्ड ने 10 गेंद पर 16 रन बनाए।

सुनील नारेन ने की बेहतरीन गेंदबाजी

टार्गेट का पीछा करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 124 रन पर ही सिमट गई। चंद्रपॉल हेमराज ने 17 गेंद पर सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से अकील हुसैन और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं सुनील नारेन ने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता