किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों से सजी टीम को मिली करारी हार, मोहम्मद आमिर गेंदबाजी में फिर चमके

मोहम्मद आमिर ने मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - Twitter)
मोहम्मद आमिर ने मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शनिवार को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। पहले मैच में जमैका तलावास ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 34 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 6 विकेटों से मात दी।

पहले मैच की बात करें तो जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा लेकिन मिडिल ऑर्डर में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इसके अलावा रेमन रीफर ने 26 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। ट्रिनबागो की तरफ से रवि रामपॉल ने 3 विकेट लिए।

पोलार्ड, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल नहीं खेल पाए बड़ी पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की बल्लेबाजी काफी खराब रही। सुनील नारेन बिना खाता खोले आउट हो गए। कॉलिन मुनरो ने जरूर 29 रन बनाए। हालांकि उसके बाद निकोलस पूरन 13, आंद्रे रसेल 17 और किरोन पोलार्ड सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। यही वजह रही कि टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 119 रन तक ही पहुंच पाई। मोहम्मद आमिर ने जमैका की तरफ से सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स ने 59 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी 20 गेंद पर 31 रन बनाए। गयाना ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंद पर 32 और कीमो पॉल ने 10 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

Quick Links