CPL में एक ही खिलाड़ी ने हवा में उड़ते हुए पकड़े दो अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान 

Neeraj
एक ही मैच में मार्क देयाल ने पकड़े दो शानदार कैच
एक ही मैच में मार्क देयाल ने पकड़े दो शानदार कैच (Pic - Fancode Video screenshot)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत हो चुकी है और हमेशा की तरह इसमें मनोरंजन का तड़का अपने चरम पर है। अब तक खेले गए मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी को छोड़ दें तो फील्डिंग में ही कई ऐसे कैच देखने को मिल चुके हैं जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। मार्क दयाल (Mark Deyal) ने एक ही मैच में दो ऐसे शानदार कैच लपके हैं जिनमें से बेस्ट कैच बता पाना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा।

Ad

दयाल ने पहला कैच सुनीन नारेन का पकड़ा था जिन्होंने मिड ऑफ बाउंड्री की तरफ छक्का लगाने की कोशिश की थी। दयाल ने बेहतरीन अनुमान लगाते हुए गेंद को एकदम बाउंड्री के ऊपर डाइव लगाते हुए अपने कब्जे में लिया था।

Ad

उसी मैच में मार्क दयाल ने एक और शानदार कैच लपका और इस बार उन्होंने किरोन पोलार्ड का बड़ा विकेट अपनी टीम को दिलाया। पोलार्ड ने एकदम सीधे बल्ले से हवाई शॉट लगाया था जो सीधे बाउंड्री लाइन के पार जा रहा था, लेकिन उसके बीच में दयाल आ गए। दौड़ते हुए दयाल ने सटीक जंप लगाते हुए हवा में गेंद को लपका और खुद को बाउंड्री रोप से भी बचाकर अपनी टीम को बड़ा विकेट दिलाया।

Ad

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता सीजन का पहला मैच

मैच की बात की जाये तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीजन के अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। सेंट लूसिया किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए थे जिसमें 35 रनों का योगदान दयाल ने दिया था। ट्रिनबागो के लिए अकील होसैन ने चार ओवर में 13 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। जवाब में ट्रिनबागो ने 19.2 ओवर्स में मैच अपने नाम कर लिया था।

टीम के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन और सुनील नारेन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और कप्तान पोलार्ड भी केवल 17 रन ही बना सके थे, लेकिन टियोन वेबस्टर के अर्धशतक ने उन्हें जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications