नामीबिया के खिलाड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी कर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

डेविड विसे ने जबरदस्त घातक गेंदबाजी की (Photo Credit - WIPA)
डेविड विसे ने जबरदस्त घातक गेंदबाजी की (Photo Credit - WIPA)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शनिवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 49 रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जमैका तलावास को 4 विकेट से हराया।

पहले मुकाबले की अगर बात करें तो सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 21 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 41 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। आखिर में डेविड विसे ने 12 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

डेविड विसे ने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए

टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 गेंद पर 32 रन बनाए। वहीं राशिद खान ने 19 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। डेविड विसे ने गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए।

दूसरे मुकाबले में जमैका तलावास की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना पाई। फेबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से रवि रामपॉल ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट लिए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो ने 28 गेंद पर 40 रन बनाए। मोहम्मद आमिर ने 4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके।

Quick Links