एक और धमाकेदार टी20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान...कई बड़े क्रिकेटर खेलते आएंगे नजर

कई बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे
कई बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होंगे

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल (CPL) के आगामी सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल के बाद दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी सीपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का आगाज 17 अगस्त को होगा और पहला मैच सेंट लूसिया किंग्स और जमैका तलावास के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा। इस लीग के आगाज से पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली जाएगी और ये सीरीज खत्म होने के तीन दिन बाद ही सीपीएल का आगाज हो जाएगा।

सीपीएल 2023 के मुकाबले कुल मिलाकर पांच कैरेबियाई जगहों पर खेले जाएंगे। डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड सेंट लूसिया में लीग स्टेज के पहले छह मैचों का आयोजन होगा। इसके बाद अगले छह मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। फिर बारबाडोस और त्रिनिदाद में छह-छह मुकाबलों का आयोजन होगा। वहीं लीग स्टेज के आखिरी छह मैच गयाना में होंगे। वहीं प्लेऑफ के मुकाबलों की अगर बात करें तो जिसमें एलिमिनेटर, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच शामिल है, इन सबका आयोजन गयाना में होगा। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबर 4:30 बजे से खेला जाएगा।

कैरिबयन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2023 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

सीपीएल 2023 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें जमैका तलावास, सेंट लूसिया किंग्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, बारबाडोस रॉयल्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स हैं। इस ट्वीट पर क्लिक करके आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

Breaking news 🚨Fixtures for the 2023 Republic Bank Caribbean Premier League have been confirmed with the tournament set to take place in five countries this year. READ MORE: bit.ly/CPL23fixtures #CPL23 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport https://t.co/tol0IMN45w

कैरेबियन प्रीमियर लीग की अगर बात करें तो इसमें वेस्टइंडीज के सभी दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और इसी वजह से खूब चौके-छक्के भी लगते हैं। इसके अलावा दुनिया के अन्य क्रिकेटर्स भी इस लीग का हिस्सा होते हैं। कैरेबियन फ्लेवर की वजह से इस लीग ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। फाफ डू प्लेसी, मोहम्मद आमिर, शाकिब अल हसन समेत कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment