कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 98 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 90 रन से हरा दिया।
पहले बैटिंग करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही। हजरतुल्लाह जजई सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सैम अयूब ने जरूर 13 गेंद पर 21 रन बनाए। वहीं मिडिल ऑर्डर में शाई होप और आजम खान भी फ्लॉप रहे। निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर ने 36, कीमो पॉल ने नाबाद 41 और रोमारियो शेफर्ड ने 7 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को 186 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में सेंट किट्स की टीम 17.1 ओवर में 88 रन पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ड्वेन प्रिटोरियस ने सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सेंट किट्स की 7 मैचों में ये पांचवीं हार है और अभी तक उन्हें पहली जीत की तलाश है।
जॉनसन चार्ल्स ने 52 गेंद पर 78 रन बनाए
दूसरे मुकाबले में सेंट लूसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 27 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 52 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से धुआंधार 78 रन बनाए। कप्तान सिकंदर रजा ने भी 8 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली।
इस टार्गेट के जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 17.3 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए नईम यंग ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। सेंट लूसिया की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 2.3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।