कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में रविवार को भी दो मैच खेले गए। पहले मैच में गयाना अमेजन वारियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 3 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 7 विकेट से मात दी। इस दौरान आंद्रे रसेल और कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ट्रिनबागो की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने 35 गेंद पर एक चौका और 6 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। शाई होप ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। इस टार्गेट के जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। लौरी एवांस ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 44 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन चाहिए थे और कार्लोस ब्रैथवेट जैसा बल्लेबाज क्रीज पर था लेकिन टीम सिर्फ 2 ही रन बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आंद्रे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई जीत
दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने 51 गेंद पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा शॉन विलियम्स ने भी 17 गेंद पर 34 रन बनाए। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मार्क दयाल ने 45 गेंद पर 57 रन बनाए। लोरकान टकर 31 गेंद पर 38 और आंद्रे रसेल 13 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौका और तीन छक्का लगाया।