कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के आखिरी लीग मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 88 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 6 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। शाई होप को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स के लिए शाई होप ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अकेले दम पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
शाई होप ने सिर्फ 41 गेंद पर जड़ दिया शतक
शाई होप ने रहकीम कॉर्नवाल के एक ही ओवर में 32 रन जड़ दिए। 16वें ओवर से पहले तक शाई होप 69 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन कॉर्नवाल के एक ही ओवर में उन्होंने 32 रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने इस ओवर में दो चौके और 4 छक्के लगाए और सिर्फ 41 गेंद पर शतक बना दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। निचले क्रम में रिवाल्डो क्लार्क ने 43 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि टीम 138 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इमरान ताहिर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए।
इस मुकाबले के साथ ही लीग स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं। गयाना अमेजन वारियर्स, जमैका तलावास, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसे में अब प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे।