पाकिस्तानी बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत, इमाद वसीम की टीम को मिली हार

सैम अयूब ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo - CPLT20)
सैम अयूब ने काफी बेहतरीन पारी खेली (Photo - CPLT20)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 25वें मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने जमैका तलावास को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में गयाना अमेजन वारियर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सैम अयूब को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गयाना के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी जमैका तलावास की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिक मैक्केंजी और कप्तान ब्रैंडन किंग ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। मैक्केंजी 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ब्रैंडन किंग ने 32 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इमाद वसीम ने भी 18 रन बनाए और फैबियन एलेन 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

सैम अयूब ने 85 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। सैम अयूब और मैथ्यू नंदू की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 112 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सैम अयूब ने 53 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 85 रन बनाए। वहीं मैथ्यू नंदू ने 37 रन बनाए। इसके बाद शाई होप ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

गयाना अमेजन वारियर्स की इस सीजन ये लगातार छठी जीत है और अभी तक एक भी मैच में उन्हें हार नहीं मिली है। वहीं इस जीत के साथ ही गयाना अमेजन वारियर्स ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है।

Quick Links