कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 26वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भानुका राजपक्षा को उनकी बेहतरीन धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सैम अयूब भी सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद शाई होप ने 38 और आजम खान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। सेंट लूसिया की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
भानुका राजपक्षा ने 49 गेंद पर 86 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कॉलिन मुनरो और भानुका राजपक्षा ने दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कॉलिन मुनरो ने 43 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं भानुका राजपक्षा ने 49 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही सेंट लूसिया किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गयाना की टीम हार के बावजूद पहले पायदान पर मौजूद है।