CPL 2023 के पहले क्वालीफ़ायर में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेज़न वारियर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए गयाना अमेज़न वारियर्स ने 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में ही 167/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई। नाइट राइडर्स के बल्लेबाज चाडविक वाल्टन (57 गेंद 80*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना अमेज़न वारियर्स की शुरुआत अच्छी रही। सैम अयूब और ओडियन स्मिथ की ओपनिंग जोड़ी ने 7 ओवर में 53 रन जोड़े। इस साझेदारी को अकील होसैन ने तोड़ा और स्मिथ 18 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। शाई होप भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर चलते बने। अयूब ने 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर कोई रन नहीं बना पाए और उन्हें रन आउट होकर 91 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। आज़म खान ने 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंदों में 16 और गुडाकेश मोती ने 8 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से टेरेंस हिंड्स और वकार सलामखिल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत बढ़िया रही और पहले विकेट के लिए चाडविक वाल्टन ने मार्क दयाल के साथ मिलकर 41 रन जोड़े। दयाल 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वाल्टन को निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 92 तक पहुँचाया। 11वें ओवर में आउट होने से पहले पूरन ने 24 गेंदों में 33 रन बनाये। कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी 15 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। वाल्टन 57 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। उनकी पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे।
हार के बावजूद गयाना अमेज़न वारियर्स के पास फाइनल में जाने के लिए अभी एक और मौका होगा। क्वालीफ़ायर 2 में उनका सामना जमैका तलावास से होगा और जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, फाइनल में उसका सामना ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगा।