दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने सोमवार, 25 सितम्बर को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ताहिर की कप्तानी में गयाना अमेज़न वारियर्स ने पहली बार CPL का ख़िताब जीता और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। 44 वर्षीय ताहिर कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा उम्र में T20 ख़िताब जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 41 वर्ष की उम्र में इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांचवां ख़िताब जिताया था।
इमरान ताहिर बने T20 ख़िताब जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान
गयाना अमेज़न वारियर्स को अभी तक खिताबी जीत नहीं नसीब हुई थी और उन्होंने अपनी किस्मत बदलने के लिए सीजन की शुरुआत से पहले इमरान ताहिर पर भरोसा जताया और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया। टीम ने उनकी अगुवाई में लीग स्टेज में 10 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन क्वालीफ़ायर 1 में उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
हालाँकि, गयाना अमेज़न वारियर्स ने एलिमिनेटर जीतकर आई जमैका तलावास को दूसरे क्वालीफ़ायर में हराया। इसके बाद फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर अपना पहला ख़िताब जीता। फाइनल मुकाबले में कप्तान इमरान ताहिर ने फ्रंट से लीड किया और अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन देकर आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गजों के अहम विकेट भी निकाले।
आपको बता दें कि CPL 2023 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीकेआर 18.1 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में गयाना की टीम ने 14 ओवर में ही 99/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह गयाना अमेज़न वारियर्स की खिताबी जीत के साथ-साथ ताहिर के नाम सबसे ज्यादा उम्र में कप्तान के तौर पर T20 ख़िताब जीतने की उपलब्धि दर्ज हो गयी।