CPL 2023 के फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के पहुँचने के बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने किया बड़ा खुलासा

किरोन पोलार्ड जीत से काफी खुश नजर आये
किरोन पोलार्ड जीत से काफी खुश नजर आये

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने CPL 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफ़ायर में टीम ने गयाना अमेज़न वारियर्स को हराया और पांचवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत से कप्तान किरोन पोलार्ड काफी खुश नजर आये और उन्होंने बैकरूम स्टाफ को भी अच्छी योजना बनाने का श्रेय दिया।

गयाना में खेले गए क्वालीफ़ायर 1 में पहले खेलते हुए गयाना अमेज़न वारियर्स ने 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में ही 167/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की।

मैच के बाद, पोलार्ड से पूछा गया कि किस चीज ने मुकाबले में अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि उचित योजना। बैकरूम स्टाफ को बधाई, जिस तरह से हमने गयाना के लिए योजना बनाई और उसको लागू करने में कामयाब रहे।

टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा,

मैं किसी एक को श्रेय नहीं देना चाहता। जब हमने वारियर्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला तो हमने खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने एक होकर गेंदबाजी की और हमें गेंदबाजी इकाई की पूरी तरह से सराहना करनी चाहिए।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए चाडविक वाल्टन ने सबसे ज्यादा 80 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा, निकोलस पूरन ने 33 और कीरोन पोलार्ड ने 23 रनों का योगदान दिया। उन्होंने रन चेस से पहले के सन्देश का खुलासा किया और साथ ही वाल्टन की भी तारीफ की। पोलार्ड ने कहा,

बल्लेबाजों के लिए उनका सन्देश सरल था। हमें पता था कि गयाना ने 20-25 रन कम बनाये हैं। गप्टिल की अनुपस्थिति के बाद वाल्टन को मौका मिला और उन्होंने अहम पारी खेली। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम फाइनल में किसके खिलाफ खेलते हैं। इससे हमें इस जीत का लुत्फ उठाने का पर्याप्त समय मिलेगा। हमें इस जीत का जश्न मनाने में अगले 24 घंटे लगेंगे। मैं क्राउड को धन्यवाद देना चाहूंगा। हम लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जारी रखेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।

Quick Links