कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 54 रन से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से मात दी। आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 36 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। सिकंदर रजा ने भी 23 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए।इस टार्गेट के जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 14.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी। कप्तान किरोन पोलार्ड ने 15 गेंद पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। खैरी पियरे ने 4 विकेट चटकाए।
रोवमैन पॉवेल ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई बेहतरीन जीत
दूसरे मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 38 गेंद पर 51 रन बनाए। निचले क्रम में कॉर्बिन बोस्च ने 12 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ 29 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिला दी।