कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 8वें मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 65 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 16.5 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुडाकेश मोती को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट किट्स के कप्तान एविन लुईस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गयाना की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और महज 2 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। चंद्रपॉल हेमराज बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि सैम अयूब ने जरूर 17 गेंद पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में भी शाई होप ने 32 गेंद पर 54 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 10 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ओशेन थॉमस ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए।
एविन लुईस और अंबाती रायडू की बेहतरीन पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत भी काफी खराब रही। टीम ने 28 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान एविन लुईस और अंबाती रायडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। एविन लुईस ने 24 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाए। वहीं अंबाती रायडू ने 24 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ इन्हें नहीं मिल पाया और इसी वजह से टीम 132 रन बनाकर सिमट गई। गुडाकेश मोती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 4 विकेट लिए।