CPL 2023 - पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके अंबाती रायडू, मोहम्मद आमिर ने की जबरदस्त गेंदबाजी

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings
अंबाती रायडू सीपीएल में मुकाबला खेल रहे थे

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के सातवें मुकाबले में जमैका तलावास ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में जमैका तलावास की टीम ने टार्गेट को 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलमान इरशाद को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जमैका तलावास के कप्तान ब्रैंडन किंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 37 रन तक ही टीम ने अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जोशुआ डा सिल्वा ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। निचले क्रम में डॉमिनिक ड्रेक्स ने 22 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट लिए और सलमान इरशाद ने भी 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

ब्रैंडन किंग ने 67 रनों की तूफानी पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी जमैका को ब्रैंडन किंग और क्रिक मैक्केंजी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 52 रनों की साझेदारी की। मैक्केंजी 23 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान ब्रैंडन किंग ने 33 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। शामराह ब्रूक्स भी 31 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बता दें कि इससे पहले चार मुकाबले बारिश की वजह से नहीं हो पाए थे और उन्हें रद्द करना पड़ा था। इसी वजह से प्वॉइंट्स टेबल में हर टीम का खाता खुल गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now