निकोलस पूरन ने छक्कों की बरसात करते हुए जड़ा विस्फोटक शतक, काइले मेयर्स की धुआंधार पारी गई बेकार

Photo Credit -  Trinbago Knight Riders Twitter
Photo Credit - Trinbago Knight Riders Twitter

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 20वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 42 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 7 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को उनके जबरदस्त विस्फोटक शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ट्रिनबागो की ये चौथी जीत है और वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

Ad

बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत तो उतनी अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 20 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि उसके बाद मार्टिन गप्टिल और निकोलस पूरन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।

निकोलस पूरन ने चौके-छक्कों की कर दी बारिश

मार्टिन गप्टिल ने 30 गेंद पर 5 चौके की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन एक छोर पर आखिर तक टिके रहे। उन्होंने सिर्फ 53 गेंद पर 5 चौके और 10 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने भी 22 गेंद पर 39 रन बनाए और टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया।

टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही। सलामी बल्लेबाज काइले मेयर्स के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। काइले मेयर्स ने 45 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बाकी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके और इसी वजह से पूरी टीम 166 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। ट्रिनबागो की तरफ से अकील हुसैन और वकार सलामखेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications