कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) के 19वें मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रिनबागो ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में गयाना ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवा बल्लेबाज सैम अयूब को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गयाना की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।
गयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 2 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया और 59 रन तक 3 विकेट गिर चुके थे। मिडिल ऑर्डर में लोरकान टकर ने 25 गेंद पर 38 और अकील हुसैन ने 35 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान किरोन पोलार्ड ने भी 12 गेंद पर 25 रन बनाए। ओडियन स्मिथ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
सैम अयूब और शाई होप ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद सैम अयूब और शाई होप ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम के जीत की राह आसान कर दी। सैम अयूब ने 43 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 और शाई होप ने 40 गेंद पर 51 रन बनाए। आजम खान 14 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे और 19.1 ओवर में ही टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया। आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।