सीपीएल 2023 (CPL) का टाइटल गयाना अमेजन वारियर्स ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में गयाना अमेजन वारियर्स ने किरोन पोलार्ड की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही गयाना ने पहली बार सीपीएल का टाइटल जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 94 रन पर सिमट गई और जवाब में गयाना अमेजन वारियर्स ने इस टार्गेट को 14 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 24 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम कभी भी संभल ही नहीं पाई। सिर्फ 49 रन तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई। निकोलस पूरन सिर्फ 1 रन ही बना सके और आंद्रे रसेल भी 3 ही रन बना पाए। कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल सके। टीम के लिए केसी कार्टी ने सबसे ज्यादा रन बनाए जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 विकेट चटकाए
गयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा गुडाकेश मोटी और कप्तान इमरान ताहिर ने भी 2-2 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना की टीम को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। टीम ने 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट जरुर गंवाया लेकिन इसके बाद सैम अयूब और शाई होप ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी। सैम अयूब ने 41 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए और शाई होप ने भी 32 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए।