Guyana Amazon Warriors vs Barbados Royals : कैरेबियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गयाना अमेजन वारियर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस दौरान गयाना की टीम ने बारबाडोस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 148 रन बनाए। जवाब में गयाना अमेजन वारियर्स ने 14.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही गयाना ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना सेंट लूसिया किंग्स से होगा।
इससे पहले गयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और महज 16 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। रहकीम कॉर्नवाल भी 11 गेंद पर सिर्फ 19 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में अलिक अथानाजे ने 26 रनों की पारी खेली। कप्तान रोवमैन पॉवेल फ्लॉप रहे और केवल 12 रन ही बना सके। निचले क्रम में डेविड मिलर ने 26 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। गयान की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 3 और मोईन अली ने 2 विकेट लिए।
रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली की धुआंधार बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वारियर्स की शुरुआत अच्छी रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 54 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गुरबाज ने 18 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं मोईन अली ने 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। जबकि मिडिल ऑर्डर में शाई होप ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 33 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसी वजह से टीम ने आसानी से टार्गेट को 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
अब सेंट लूसिया किंग्स और गयाना अमेजन वारियर्स के बीच फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।