CPL : चार्ल्स की धमाकेदार पारी से जूक्स ने ट्रिनबागो को आसानी से हराया

वेस्टइंडीज में टी20 लीग का रोमांच शुरू हो गया है। भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जूक्स के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जॉनसन चार्ल्स के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर जूक्स ने पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच जीता। जूक्स ने टॉस जीतकर पहले ट्रिनबागो को बल्लेबाजी के लिए बुलाया । उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रेंडन मैकुलम (12) को डेविस ने सैमी के हाथों कैच करा दिया। हाशिम अमला (26) कुछ देर टिके, लेकिन कुमार ने उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। ट्रिनबागो का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक रहा था। ऐसे में डैरेन ब्रावो ने 44 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जूक्स की ओर से शेन वॉटसन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। मोर्ने मोर्केल, डेरोन डेविस और नितीश कुमार को एक-एक सफलता मिली। जवाब में जूक्स को जॉनसन चार्ल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली और टीम को पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाई। ट्रिनबागो की ओर से सुनील नरेन और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए। स्कोरबोर्ड : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : 20 ओवर, 6 विकेट पर 162 रन, (डैरेन ब्रावो 63*, शेन वॉटसन 26/3) सेंट लूसिया जूक्स : 19।1 ओवर, 4 विकेट पर 164 रन, (जॉनसन चार्ल्स 52, डेविड मिलर 33*)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now