CPL17: बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रनों से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रनों से हरा दिया। बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट लूसिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई। बारबाडोस के लिए ड्वेन स्मिथ ने 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ही बारबाडोस के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बनी हुई हैं। इससे पहले बारबाडोस के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 83 रनों पर 3 विकेट गिरने के बावजूद ड्वेन स्मिथ एक छोर से लगातार रन बना रहे थे। उन्होंने 65 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। इसके अलावा बारबाडोस का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। केन विलियम्सन मात्र 2 ही रन बना पाए, वहीं कप्तान किरोन पोलार्ड भी 13 गेंदों पर 11 रन ही बना सके। हालांकि ड्वेन स्मिथ के तूफानी शतक और क्रिस्टोफर बार्नवेल के 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रनों की बदौलत बारबाडोस की टीम ने 20 ओवरों में 195 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किय़ा। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 रनों के योग पर ही सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर रवि रामपाल का शिकार बन गए। कप्तान शेन वॉटसन भी 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हे वहाब रियाज ने आउट किया। हालांकि रहकीम कॉर्नवाल ने 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर सेंट लूसिया की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। रहकीम कॉर्नवाल रिटायर्ड हर्ट हुए। 16वें ओवर में किरोन पोलार्ड की गेंद उनके पेट में लग गई इसके बाद 18वें ओवर में वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। सेंट लूसिया की पूरी टीम 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई। बारबाडोस की तरफ से वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया। शानदार शतक के लिए ड्वेन स्मिथ को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। अंक तालिका में सेंट लूसिया की टीम अब आखिरी पायदान पर खिसक गई है जबकि बारबाडोस की टीम 5वें स्थान पर है।

Edited by Staff Editor