कैरेबियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका टलावास को 36 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जमैका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो की तरफ से ब्रेंडन मैक्कलम ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए और उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले जमैका टलावास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन ट्रिनबागों के बल्लेबाजों ने उनका ये फैसला गलत साबित कर दिया। ट्रिनबागो की तरफ से ब्रेंडन मैक्कलम ने 61 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कोलिन मुनरो ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 24 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। इसके अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर स्कोर बोर्ड को तेजी प्रदान की। हालांकि ट्रिनबागो की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मैक्क्लम और मुनरो की जोड़ी ने तेजी से रन बनाना शुरु किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 9 ओवर में ही दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़ डाले। रोवमेन पॉवेल ने लेंडल सिमंस के हाथों कोलिन मुनरो को कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जमैका का कोई भी गेंदबाज नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका टलावास को पहले ही ओवर में ग्लेन फिलिप्स के रुप में तगड़ा झटका लगा। फिलिप्स बिना खाता खोले निकिता मिलर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कुमार संगकारा और लेंडल सिमंस ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुमार संगकारा और 9वें ओवर की पहली गेंद पर लेंडल सिमंस के आउट होने के बाद जमैका की पारी लड़खड़ा गई। जमैक की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई। 91 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ब्रेंडन मैक्कलम को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर- ट्रिनबागो नाइटराइडर्स(208/6) जमैका टलावास (172/7)