CPL18: डैरेन ब्रावो की धुआंधार पारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 5 विकेट से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और कप्तान किरोन पोलॉर्ड की धुआंधार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच डैरेन ब्रावो और ब्रेंडन मैकलम की विस्फोटक पारियों की बदौलत 5 विकेट खोकर 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में कुल मिलाकर 34 छक्के लगे। इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। आंद्रे फ्लेचर और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। फ्लेचर 17 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर एक छोर पर टिके रहे और 55 गेंद पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली। रहकीम कार्नवाल (53 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) और कप्तान किरोन पोलॉर्ड (65 रन, 23 गेंद, 1 चौके, 7 छक्के) ने आखिर में धुंधाधार पारियां खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। सेंट लूसिया ने आखिरी 32 गेंद पर 84 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन 9 और क्रिस लिन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। 20 रन तक ही टीम के 2 विकेट गिर गए। कॉलिन मुनरो ने 25 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 71 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। यहां से सेंट लूसिया की जीत तय नजर आने लगी थी लेकिन ब्रेंडन मैकलम (68 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) और डैरेन ब्रावो (94 रन*, 36 गेंद, 6 चौके, 10 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 137 रनों की मैराथन साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर: सेंट लूसिया स्टार्स: 212/2 (डेविड वॉर्नर 72*, किरोन पोलॉर्ड 65*, शैनन गैब्रियल 28/1) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 218/5 (डैरेन ब्रावो 94*, ब्रेंडन मैकलम 68 रन, मिचेल मैक्लेनेघन 21/2 )