न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में क्रैग ओवरटन को शामिल किया गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में सोमरसेट के ऑल राउंडर क्रैग ओवरटन को शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह पुष्टि सोमवार को की है। चोट के बाद बाहर हुए लियाम प्लंकेट के स्थान पर इस खिलाड़ी को जगह मिली है। प्लंकेट हेमस्ट्रिंग चोट के चलते बाहर हुए थे। ओवरटन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए सफेद बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। इससे पहले पिछले समर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम का सदस्य बनाया गया था लेकिन खेलने का अवसर नहीं मिला। इस ऑल राउंडर ने एशेज सीरीज में काफी प्रभावित करने वाले खेल दिखाया था। उन्होंने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था, इसके बाद चोटिल होकर वे बाहर हो गए थे। उनका प्रदर्शन उन्हें बड़े दिल और क्षमतावान खिलाड़ी साबित करता है। प्लंकेट का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए निश्चित रूप से झटका है। हेमस्ट्रिंग में चोट के बाद यह तय हो गया था कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के बीच में बाहर होंगे और अंतिम दो मैचों में बिलकुल ऐसे ही हुआ। फिलहाल वे मॉर्गन की टीम का अभिन्न हिस्सा माने जाते हैं। पिछले वर्ष से 21 मैचों में उन्होंने 40 विकेट हासिल किये हैं। प्लंकेट से समानता होने की वजह से ओवरटन को उनके स्थान पर रखा गया है। लम्बी कद काठी और 23 वर्षीय यह गेंदबाज धीमी गति की गेंद डालने में भी महारथ रखता है। इसके अलावा निचले क्रम में अपने बल्ले से भी वे ताबड़तोड़ खेल दिखाने में सक्षम हैं। उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में प्रतिष्ठावान खिलाड़ी माना जाता है, घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन उम्दा रहता है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंग्लैंड बाहर हो गया है। अंतिम मैच में कीवी टीम को पटखनी देने के बाद भी वे फाइनल में नहीं पहुँच पाए।