NZvENG: चोट के चलते मेसन क्रेन टेस्ट सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर मेसन क्रेन पीठ के निचले हिस्से में फ्रेक्चर के चलते बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि क्रेन की जगह सोमरसेट के जैक लीच को शामिल किया गया है। क्रेन ने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है। क्रेन ने अपनी चोट की खबर की पुष्टि खुद भी कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम न्यूजीलैंड में कुछ अच्छा करे ऐसे कामना वे करते हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद की चोट रिकवर होने की बात भी कही। उनके स्थान पर टीम में शामिल किये गए 26 वर्षीय लीच को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टीम में बुलाया गया है। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 185 विकेट अपने नाम किये हैं इसी का फल उन्हें मिला है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार को ऑकलैंड में शुरू होगा।