भारत के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का श्रेय घरेलू क्रिकेट की संरचना को : महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू ढांचे की तारीफ़ की है। उन्होंने ने कहा "इस आईपीएल में भारतीय युवा खिलाडियों ने सभी को प्रभावित किया है जिसका पूरा श्रेय घरेलू क्रिकेट को जाता है। ऋषभ पंत, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है, जो किसी भी दुसरे देश के युवा खिलाड़ियों से बेहतर है। 'दिग्गज बल्लेबाज जयवर्धने ने आगे कहा कि अगर हम शुरू से आईपीएल इतिहास पर नजर डालते हैं तो जडेजा, अश्विन, रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल से ही अपने आप को निखारा था। आज वह भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाडियों में से एक है। भारत का घरेलू स्तर नए खिलाड़ियों को दुनिया के सामने ला रहा, जो सभी देशो के मुकाबले शानदार है। इस तरह की घरेलू व्यवस्था से हम आने वाले समय में भारत के नए और प्रतिभाशाली युवा चेहरों को देख सकते है। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जयवर्धने की टीम का हालिया मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से हुआ था, इसमें उनके युवा खिलाड़ियों ने दिल्ली को चारों खाने चित करते हुए महज 66 रनों पर आउट करते हुए 146 रनों से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। पन्त सहित कोई भी खिलाड़ी दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऋषभ पन्त के बारे में महेला ने कहा कि हमने इस ख़िलाड़ी के खेल को पुरे आईपीएल सत्र में देखा है और ख़ासकर तब, जब वह वानखेड़े में हमारे खिलाफ खेले थे। उनका खेल बिलकुल स्वाभाविक है। वे भारतीय टीम के लिए वह आने वाले समय में बेहतरीन ख़िलाड़ी हो सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications