2024 का ओलंपिक अगर इटली की राजधानी रोम में आयोजित हुआ तो फिर क्रिकेट को खेलों में शामिल किया जा सकता है। पैरिस, लॉस एंजेल्स और बुडापेस्ट के अलावा रोम भी 2024 ओलंपिक्स मेजबानी की दौड़ में शामिल है। ओलंपिक के नए नियमों के मुताबिक मेजबानी करने वाले देश के पास पांच नए खेल शामिल करने का अधिकार होता है। इटली क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि अगर रोम में ओलंपिक का आयोजन होगा तो फिर क्रिकेट को इन खेलों में शामिल किया जाएगा। फ्रांस क्रिकेट बोर्ड भी इसी फिराक में हैं कि अगर पैरिस में खेलों का आयोजन हुआ तो क्रिकेट को उसमें शामिल किया जाए। गौरतलब है कि इटली में वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीज़न चार के मैच आयोजित किये जा चुके हैं और ऐसे में उन्हें क्रिकेट मैचों की मेजबानी में दिक्कत नही आएगी। ओलंपिक के नियमों के मुताबिक 12 देश क्रिकेट में हिस्सा ले सकती हैं, जिसमें से तीन देश यूरोप से, तीन एशिया से, दो अफ्रीका से, दो या तीन अमेरिका और कैरीबियन से और दो या तीन ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्र से आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम क्रिकेट में हिस्सा नही ले पाएगी। अब देखना है कि क्या रोम 2024 ओलंपिक्स की मेजबानी हासिल करने में कामयाब होती है या नही और अगर हो गई तो फिर क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को हम ओलंपिक्स में भी देख पाएंगे।