#2 अब्राहिम बैंजामिन डीविलियर्स
[caption id="attachment_16978" align="alignnone" width="628"] अब्राहिम बैंजामिन डीविलियर्स[/caption] क्रिकेट के इस सुपरमैन में मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए भी दोहरा शतक लगाने की क़ाबलियत है। नए-नए कीर्तिमान बनाना इस दक्षिण अफ्रिकाई बल्लेबाज़ के रगों में हैं। चाहे कैसी भी पिच हो या कैसी भी परिस्थिति हो, अगर इनका बल्ला चला तो कोई न कोई रिकॉर्ड ज़रूर टूटेगा। डी विलियर्स खेल के तीनों प्रारूपों के मास्टर हैं। उन्होंने केवल 31 गेंदों में शतक जड़ कर सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। डी विलियर्स एक अलग स्तर के खिलाडी हैं। कोई भी ऐसा शॉट नहीं जिसे ये ना खेल पाएं। उन्होंने ऐसे कई शॉट्स खेले है जिनके के बारे में कभी सुना भी नहीं गया हो। अपने हिम्मत और क्रूर प्रकृति के कारण वें विश्व भर के गेंदबाजों के लिए एक डरावने सपने की तरह हैं। वें एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनमे कोई कमी नहीं हैं।