4 बल्लेबाज़ जो एकदिवसीय मैच में 200 रन के आंकड़े को पार कर सकते हैं

डेविड वार्नर

#3 ब्रैंडन मैकुलम

[caption id="attachment_16977" align="alignnone" width="594"]ब्रैंडन मैकुलम ब्रैंडन मैकुलम[/caption] यह कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एक पॉवरहाउस है। उनकी खेल शैली, कमाल की टाइमिंग उन्हें क्रिकेट का एक उम्दा बल्लेबाज़ बनाती है। बिना किसी डर के बल्लेबाज़ी करना उनकी निशानी है। उनके बैक फुट पर लम्बे छके और कवर ड्राइव देखते ही बनते है। विरोधी की परवाह किये बिना, ग्राउंड के हर कोने में उनकी रन बनाने की क़ाबलियत उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज़ बनाती है। एक बार वें अपने लये में आ गए तो गेंदबाज़ उन्हें बस देखता ही रह सकता है। आईपीएल के पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ उनकी 158 रनों की पारी को भला कोई कैसे भूल सकता है। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा ज्यादा रहता है, इसलिए वें दोहरा शतक बनाने के बिलकुल सही प्रतियोगी हैं आधुनिक क्रिकेट के पिच शायद ही बल्लेबाज़ को मदद करती हो। वहीँ छोटे ग्राउंड और बड़े बल्ले से स्कोरबोर्ड पर रनों का अम्बार खड़ा हो जाता है। कीवी कप्तान अपना ध्यान इस रिकॉर्ड की ओर मोड़ सकते हैं, वें शायद ही किसी बल्लेबाज़ से खौफ खाते होंगे। उनका सर्वोत्तम स्कोर 166 हैं, लेकिन वें जल्द ही दोहरा शतक बना कर अपने साथी खिलाडी मार्टिन गुप्टिल के साथ खड़ा होना चाहेंगे।