4 बल्लेबाज़ जो एकदिवसीय मैच में 200 रन के आंकड़े को पार कर सकते हैं

डेविड वार्नर

#4 शिखर धवन

[caption id="attachment_16976" align="alignnone" width="594"]शिखर धवन शिखर धवन[/caption] भारतीय खेमे में गब्बर के नाम से मसहूर शिखर धवन, एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन का फायदा उठा कर और विकेटों के बीच दौड़ लगा कर अपने रन्स बनाते है। भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने से लेकर आज रन्स बनाने के लिए झुझने तक, धवन का करियर दिलचस्प रहा है। लेकिन इनकी औसत 40 से ज्यादा है और सभी फॉर्मेट में भारत की ओर से ओपनिंग करने के ये पक्के विकल्प हैं, इससे पता चलता है की भारतीय टीम इनपर कितना भरोसा करती है। जब ज्यादातर दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भारतीय हैं और सभी ने भारत में दोहरा शतक लगाया है। तो शिखर धवन के खराब फॉर्म में होने के बावजूद उनसे ये उम्मीद लगायी जा सकती है। भारत में पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग होती है, ऊपर से धवन ओपनिंग भी करते हैं इससे उन्हें और फायदा होगा। धवन से दोहरा शतक लगाने की उम्मीद के पीछे ये कारण है की वें लम्बी पारी खेल सकते हैं। लिस्ट ए करियर में उन्होंने 248 रनों की पारी खेली है। दोहरा शतक लगा कर वें अपने खराब फॉर्म से उभर सकते हैं और दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय बन सकते हैं। लेखक: आसिफ मितानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now