आईपीएल 2016: 5 सस्ते खिलाड़ी जो इस सीज़न में हिट रहे

marcus-stoinis-1464660822-800

आईपीएल की नीलामी में कुछ खिलाड़ी काफी महंगे बिकते हैं, लेकिन कुछ बहुत ही सस्ते बिकते हैं। जिनकी बोली ज्यादा लगती है उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। लेकिन कई बार वह असफल साबित होते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी कम बोली में खरीदे जाते हैं, उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में आजादी मिली रहती है। उनके पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होता है। जिससे वह अपनी कीमत बढ़ा सकें। आईपीएल 2016 में हमने कोशिश की ऐसे 5 खिलाड़ियों को तलाशने की। जो बिके तो कम कीमत पर लेकिन उनका प्रदर्शन ख़ासा अच्छा रहा। यहां उन्हीं में से शीर्ष 5 के बारे में हम आपको बता रहे हैं: #5 मार्कस स्टोइनिस- 55 लाख रुपये इस ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ने अपनी क्षमता से आईपीएल 2016 में न टाली जाने वाली परिस्थिति की वजह से हटने से पहले सबको प्रभावित किया है। स्टोइनिस को पंजाब ने इस साल नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट और 146 रन बनाये। वह पंजाब की तरफ से अच्छे प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे। 26 साल के इस खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ मैच में खेलते हुए 50 रन बनाये और 3 विकेट लिये। उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी जोरदार गेंदबाज़ी की थी जिसकी वजह से मुंबई का मध्यक्रम चरमरा गया था। मुंबई इस मैच में मात्र 124 रन बना सका और पंजाब ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था। मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में 4 विकेट झटके थे। #4 बेन कटिंग- 50 लाख रुपये ben-cutting-1464660865-800 आईपीएल के फाइनल के 'मैन ऑफ़ द मैच' बने बेन कटिंग मात्र 50 लाख रुपये में बिके थे। इस ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर को सनराइजर्स ने खरीदा था। कटिंग ने 5 मैचों में 7.31 के इकॉनमी और 18.50 के औसत से 6 विकेट लिए थे। वहीं 182.50 स्ट्राइक रेट से 73 रन भी बनाये थे। हालांकि कटिंग ने आईपीएल के फाइनल मैच में बेहतरीन आलराउंड खेल दिखाया था। जिसकी वजह से उनकी टीम ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य खड़ा किया। कटिंग ने 260 के स्ट्राइक रेट से 39 रन और 35 रन देकर 2 विकेट भी लिया, जिसमें एक विकेट गेल का था। कटिंग ने अपनी कीमत अदा की और टीम को पहला आईपीएल ख़िताब जीताने में अहम योगदान दिया। #3 अशोक डिंडा-50 लाख ashokdinda-1464660932-800 बंगाल के इस खिलाड़ी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की खराब चल रही गेंदबाज़ी लाइनअप को मजबूती प्रदान की। डिंडा ने 9 मैचों में 11 विकेट लिए इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.57 रही। इस तेज गेंदबाज़ ने दो मैन ऑफ़ द मैच ख़िताब भी जीते। डिंडा ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स की बल्लेबाज़ी को तहस नहस कर दिया था। जिसमें उन्होंने डेविड वार्नर को भी आउट किया था। डिंडा ने अपनी नीलामी राशि से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। #2 एडम ज़म्पा-30 लाख adam-zampa-1464660996-800 ऑस्ट्रेलिया के 24 साल के युवा स्पिनर को पुणे ने 30 लाख में खरीदा था। लेकिन जम्पा ने आईपीएल 2016 में तूफ़ान मचा दिया और आईपीएल के दूसरे सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी विश्लेषण वाले खिलाड़ी बने। ज़म्पा ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। हालांकि उनका ये प्रदर्शन भी टीम को जीत न दिला सका। लेकिन इस युवा लेग स्पिनर ने अपनी क्षमता से सभी को प्रभावित किया। ज़म्पा ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए थे। जिसमें उनका इकॉनमी 6.76 का रहा। उन्होंने अपनी कीमत अच्छे से अदा किया। अगले सीजन में ज़म्पा पुणे के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। #1 शिविल कौशिक-10 लाख रुपये shivilkaushik-1464661066-800 भारत के पॉल एडम्स के नाम से मशहूर शिविल कौशिक ने अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे के खिलाफ शानदार लय में नजर आये थे। इस युवा चाइनामैन गेंदबाज़ को फ्रैंचाइज़ी ने 10 लाख में खरीदा था। इन्होने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को आउट कर दिया होता लेकिन उनका कदम आगे बढ़ गया था। हालांकि वह अगले मैच में मजबूती के साथ वापस आये और पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिये। बल्लेबाजों को उन्हें खेलना खासा मुशकिल साबित हुआ। शिविल ने 7 मैचों में 6 विकेट लिये थे। साथ ही उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ, मैच को गुजरात के तरफ मोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन वार्नर ने बेहतरीन खेल दिखाया था। शिविल ने इस मैच में 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह भी अपनी कीमत अदा करने में सफल रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications