भारत के पॉल एडम्स के नाम से मशहूर शिविल कौशिक ने अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे के खिलाफ शानदार लय में नजर आये थे। इस युवा चाइनामैन गेंदबाज़ को फ्रैंचाइज़ी ने 10 लाख में खरीदा था। इन्होने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को आउट कर दिया होता लेकिन उनका कदम आगे बढ़ गया था। हालांकि वह अगले मैच में मजबूती के साथ वापस आये और पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिये। बल्लेबाजों को उन्हें खेलना खासा मुशकिल साबित हुआ। शिविल ने 7 मैचों में 6 विकेट लिये थे। साथ ही उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ, मैच को गुजरात के तरफ मोड़ने में भी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन वार्नर ने बेहतरीन खेल दिखाया था। शिविल ने इस मैच में 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह भी अपनी कीमत अदा करने में सफल रहे।
Edited by Staff Editor